बीजेपी-आरएसएस समन्वय बैठक का दूसरा दिन, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बीजेपी-आरएसएस समन्वय बैठक का दूसरा दिन, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
X
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री चार सितंबर को समन्वय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बुधवार को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक मध्य प्रदेश सरकार के अतिथि गृह में चल रही है।

इसे भी पढ़ें:- नेहरू म्यूजियम को अपडेट करने में जुटी केंद्र सरकार, कांग्रेस ने बताया सनकभरा कदम

इसमें आरएसएस के करीब 95 सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में गुजरात में पटेल समुदाय को नौकरी एवं शिक्षा में आरक्षण दिए जाने को लेकर जारी आंदोलन, भारत-पाक संबंध, बिहार चुनाव और जातिय आधारित जनगणना के आंकड़ों पर चर्चा होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

बता दें कि बैठक के प्रथम दिन पूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन (OROP) मुद्दे पर खासतौर से चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ओआरओपी पर वित्तमंत्री अरुण जेटली और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से अलग-अलग बात की।
पर्रिकर ने उन्हें मुद्दे के बारे में बताया, जबकि जेटली ने इसके वित्तीय पहलू पर बात की। सूत्रों ने बताया कि भागवत ने जेटली से उन दिक्कतों के बारे में पूछा जो ओआरओपी को लागू करने में बाधा बन रही हैं।
सूत्रों ने कहा कि भागवत ने भाजपा नेताओं से इस मुद्दे को यथासंभव जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो इसके वित्तीय मसलों को सुलझाने के लिए आयोग बनाया जाए।
बुधवार को शुरू हुई बैठक में भाजपा की तरफ से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, रसायन एवं ऊर्वरक मंत्री अनंत कुमार और स्वास्थ्यमंत्री जे.पी.नड्डा ने हिस्सा लिया।
भाजपा महासचिव राम माधव ने भी बैठक में हिस्सा लिया। माधव पूर्व में आरएसएस के पदाधिकारी रहे हैं। भाजपा महासचिव रामलाल भी बैठक में मौजूद थे।
संघ से संबद्ध तमाम संगठनों ने मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ये जानकारियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जाएंगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री चार सितंबर को समन्वय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। वह बीते दिन नैशनल कांफ्रेस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे सरकार के अप्रेजल की मीटिंग कहकर कटाक्ष किया था।
उमर ने ट्वीट कर कहा 'तो आरएसएस तीन दिन तक मोदी सरकार का परफ्रॉमेंस अप्रेजल कर रहा है। क्या कोई कहना चाहेगा कि वह (आरएसएस) एक सामाजिक संगठन है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story