बलशालियों में सबसे बड़ा राम, पर राम से भी बड़ा रामनाम

Update: 2022-02-09 15:50 GMT

- चांदपुर में श्रीमद भागवत कथा का समापन

भोपाल। राजधानी के समीप ग्राम पंचायत खेजड़ादेव के ग्राम चांदपुर में चल रही श्रीराम कथा के समापन अवसर पर विधायक विष्णु खत्री ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर कथाव्यास पीठ पर बैठी रमाकिशोरी एवं श्रीराम दरबार एवं रामायणजी का पूजन किया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि चांदपुर ग्राम की इस पावन भूमि के इस पवित्र स्थल पर नवम दिवस पर श्रीराम कथा के समापन अवसर पर आसपास के ग्रामों से आए समाजजनों को नमन करता हूं।

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि संघे शक्ति कलयुगे में अर्थात कलयुग में सबसे बड़ी शक्ति है वह संगठन की ताकत है। इस प्रकार के आयोजनों में एक जाजम पर एक बिछात पर सारे सनातनी बैठते हैं। माता-बहनें एकत्र होती हैं जो धर्म की ध्वजा लेकर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यूं तो बलशालियों में सबसे बड़ा राम है, पर राम से भी बड़ा रामनाम है। आज अयोध्या का उल्लेख हुआ है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का 500 साल बाद श्रीराम का मंदिर बनने का संचार हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर एक लाख रुपए समिति को विधायक निधि से देने की घोषणा की।

- पत्तों की पत्तल में परोसा खाना

चांदपुर ग्राम में चूल्हे पर बने प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही पत्तों से बनी पातल और कागज से बने डिस्पोजल गिलास में पानी का वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के परवलिया मंडल अध्यक्ष कोमल मीणा, ग्राम पंचायत खेजड़ादेव के सरपंच मोहन मीना, आयोजन समिति के अशोक मीना, संजीव साहू, ओमप्रकाश चौकसे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News