शहरकाजी बोले, संविधान ने सभी मजहबों को आजादी

Update: 2022-02-08 16:22 GMT

- शिक्षा मंत्री ऐसे बयान देकर फिजा खराब न करें

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के स्कूलों में हिजाब पहनने को लेकर दिए गए बयान के बाद शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि हमारा मुल्क एक संवैधानिक मुल्क है। सेक्युलरिज्म, जम्हूरियत और नॉन वायलेंस देश की बुनियाद है। हर देशवासी को संविधान ने अपने मजहब को आजादी से मानने के अधिकार दिए हैं। ऐसे बयान देकर मुल्क की फिजा खराब नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का यह गैर जिम्मेदाराना बयान है। हम इसका विरोध करते हैं। में बहन-बेटियों से कहना चाहता हूं कि मुकम्मल तौर से पर्दे का एहतराम करें, ताकि अल्लाह की मदद आए। लोगों को यह मालूम हो जाए कि हमारी एक एक बहन और बेटी पर्दा करने के लिए तैयार है। उन्होंने शहरवासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि बयान की मुखालफत और मजम्मत होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News