भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि यह निर्णय... ... Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। मुझे यकीन है कि राज्य के लोग इस बड़े फैसले के पीछे की मंशा को समझेंगे। यदि उपद्रवी परेशान करने की कोशिश करते हैं, तो कानून और व्यवस्था मशीनरी अपना कर्तव्य निभाएगी।
Ram Madhav, BJP on #Article370Revoked: The decision was taken keeping in mind the interest of people of J&K. I am sure people of the state will understand the intention behind this major decision. If troublemakers try to ferment trouble, law & order machinery will do its duty. pic.twitter.com/7Djl0ZCH2w
— ANI (@ANI) August 5, 2019
Update: 2019-08-05 15:40 GMT