कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी को याद है... ... जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में भी पास, पक्ष में 370 और विरोध में 70 वोट पड़े
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी को याद है कि पिछली बार पीएम ने देश को एक ऐसा फैसला सुनाया था, जिसे शुरू में आज की तरह उसकी निर्णायकता के लिए भी सराहा गया था और वह भी नोटबंदी की आपदा थी। राष्ट्र अब भी उस कार्रवाई के विनाशकारी परिणामों से निपट रहा है।
Shashi Tharoor:We all remember the last time PM unleashed a decision to the nation which was also initially applauded for his decisiveness,just like today&that was the disaster of demonetisation. Nation is still dealing with devastating consequences of that action. #Article370 pic.twitter.com/Lp9g8LqgQk
— ANI (@ANI) August 6, 2019
Update: 2019-08-06 11:15 GMT