केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में अनुच्छेद... ... जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में भी पास, पक्ष में 370 और विरोध में 70 वोट पड़े
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में अनुच्छेद 370 पर चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे को कौन ले गया, यह पंडित जवाहर लाल नेहरू ही थे। इतिहास तय करेगी कि यह फैसला (धारा-370 रद्द करना) सही है या नहीं, लेकिन जब भी इस पर चर्चा होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों के द्वारा याद किया जाएगा।
Amit Shah in Lok Sabha: Who took Kashmir to the United Nations, it was Pandit Jawaharlal Nehru. History will decide if this decision (to revoke 370) is right or not, but whenever it will be discussed, PM Narendra Modi will be remembered by the people pic.twitter.com/MZGbkK9NqB
— ANI (@ANI) August 6, 2019
Update: 2019-08-06 13:28 GMT