Top Motivational Speaker in India: ये हैं भारत के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स, जो आते हैं युवाओं के ट्रेंड लिस्ट में

Top Motivational Speaker in India: हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। अपने जीवन में हर व्यक्ति अपने जीवन में कई बार किसी भी कारण से डिप्रेशन में चले जाते हैं। जिसके लिए एक मोटिवेशनल स्पीकर्स हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान देता है। जानते हैं आज कौन से मोटिवेशनल स्पीकर्स युवाओं के ट्रेंड लिस्ट में शामिल है।;

Update: 2023-12-21 11:04 GMT

Top Motivational Speaker in India:  टॉप इंडियन मोटिवेशनल स्पीकर्स को जानने से पहले आइए जानते हैं कि मोटिवेशनल स्पीकर्स कौन होते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जो अपने शब्दों से दूसरों को प्रेरित करते हैं। वे भाषण इसलिए देते हैं ताकि उनका भाषण सुनने वाले व्यक्ति में एक प्रकार की प्रेरणा और स्फूर्ति आए। प्रेरणादायक वक्ता एक ऐसा शब्द है, जिसका प्रयोग मोटिवेशनल स्पीकर्स के लिए भी किया जाता है। 

विवेक बिंद्रा

जो लोग अपने जीवन में मेहनत करना नहीं छोड़ते, चाहे उनके जीवन में कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों न आ जाए, उन्हें सफलता जरूर मिलती है और ऐसा ही कुछ साबित किया है डॉ. विवेक बिंद्रा ने। विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था । डॉ. विवेक बिंद्रा आज के सबसे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच और प्रशिक्षकों में से एक हैं। विवेक बिंद्रा का प्रारंभिक जीवन संघर्ष से भरा था, जब वह लगभग 3 साल के थे, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इसके बावजूद उन्होंने अपने स्पिच और बिजनेस ट्रेनिंग से लाखों लोगों को प्रेरित किया और आज वह साल के करोड़ों कमाते है।  

सोनू शर्मा 

सोनू शर्मा लाखों लोगों के पसंदीदा मोटिवेशनल स्पीकर हैं और वह  पूरे भारत में बहुत प्रसिद्ध हैं। एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के अलावा, वह एक सफल नेटवर्क मार्केटर, लेखक, बिजनेस काउंसलर, शिक्षक और कॉर्पोरेट ट्रेनर भी हैं । सोनू शर्मा डायनामिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक भी हैं । अपने शुरुआती जीवन में उन्हें काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन आज सोनू शर्मा ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपने जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। सोनू शर्मा का यूट्यूब पर भी अपना चैनल है। वह अक्सर अपने चैनल पर कोई न कोई वीडियो डालते रहते हैं, जिससे लाखों लोगों को प्रेरणा मिलती है। आज यह महीने के लाखों कमाते हैं। 

संदीप माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। इसमें कोई शक नहीं, कि वह भारत के सबसे मोटिवेशनल स्पीकर में से एक हैं। मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर उन्हें भारत में सबसे ज्यादा फॉलो हैं और पसंद भी किया जाता है। संदीप का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। वह न केवल एक टिवेशनल स्पीकर हैं, बल्कि एक सफल इंटरप्रेन्योर भी हैं। संदीप माहेश्वरी को फोटोग्राफी करना भी पसंद है और वह इमेज बाजार के सीईओ और संस्थापक भी हैं। संदीप माहेश्वरी भारत के युवाओं के साथ अपना अनुभव शेयर करते रहते हैं, इसके चलते वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कुछ समय से संदीप माहेश्वरी किसी विडियो के विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। 

Also Read: Career Tips: बातों से कर पाएंगे दूसरों को प्रभावित, जानिये कैसे सुधारें कम्युनिकेशन स्किल

Tags:    

Similar News