1 लाख के ईनामी समेत 2 नक्सली गिरफ्तार, गोपनीय सैनिक की हत्या में था शामिल
पुलिस और डीआरजी ने मिल्कानपारा से घेराबंदी कर कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर-;
दंतेवाड़ा। नक्सलगढ़ अरनपुर इलाके से दंतेवाड़ा पुलिस ने 2 नक्सलियों को घेराबंदी कर नीलावाया गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियो में सोढ़ी हड़मा 1 लाख का ईनामी जनमिलिशिया कमांडर शामिल है।
यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां सोढ़ी हड़मा और आयतू पोडियामि को गिरफ्तार किया है। अरनपुर थाने की पुलिस और डीआरजी ने मिल्कानपारा से घेराबंदी कर कार्रवाई की है।
गिरफ्तार मावोवादियों के कब्जे से डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक वायर, बारूद भी बरामद किया गया है।