ABVP के छात्र के साथ मारपीट, कॉलेज की छत पर चढ़कर की कार्रवाई की मांग
बेमेतरा जिले के साजा स्थित पंडित देवी प्रसाद चौबे कॉलेज का मामला;
बेमेतरा। साजा स्थित पंडित देवी प्रसाद चौबे कॉलेज के एक छात्र के साथ दूसरे छात्र ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र एबीवीपी से जुड़ा हुआ है, जबकि आरोपी छात्र एनएसयूआई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
घटना के बाद पीड़ित छात्र ने कार्रवाई की मांग की। वह छत पर चढ़ गया और त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो छत से कूदकर जान देने की बात कहने लगा।