चोरी के पैसों से प्रेमिका के साथ कोलकाता की सैर, एयरपोर्ट पर ही पकड़े गए आरोपी, पुलिस ने चोरों के मंसूबों पर फेरा पानी
बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के निवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के निवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे। सब इंजीनियर अक्षय भारद्वाज के घर चोरी करने के बाद किसी तरह से सुगबुगाहट नहीं होने से चोरों का हौसला बढ़ गया और वे कलेक्टर निवास में हाथ साफ करने पहुंच गए।;
रायपुर। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी तथा सब इंजीनियर अक्षय भारद्वाज के निवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों अखिलेश बंगोलिया तथा ओमप्रकाश यादव को इस बात का अनुमान नहीं था कि वे जहां चोरी कर रहे हैं, वहां उसे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर तथा एक लाख रुपए के करीब नकदी रकम मिल जाएगी। सब इंजीनियर के घर चोरी करने के बाद किसी तरह से सुगबुगाहट नहीं होने से चोरों का हौसला बढ़ गया और वे कलेक्टर निवास में हाथ साफ करने पहुंच गए।
एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर, सिविल लाइंस सीएसपी त्रिलोक बंसल, उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, प्रशिक्षु डीएसपी कल्पना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी का मास्टर माइंड अखिलेश है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे जिस बंगले में चोरी करने जा रहे हैं, वह कलेक्टर का बंगला है। चोरों को इस बात की जानकारी थी कि इस बंगले में पूर्व में कोई कलेक्टर रहता था। सूत्रों की मानें तो अखिलेश का जिस महिला के साथ प्रेम संबंध था, उसे अखिलेश ने सैर पर ले जाने का वायदा किया था। इसके बाद उसने अपने साथी को चोरी करने के लिए प्रेरित किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी ने बिगाड़ा खेल
चोरी करने की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों चोर पूरी तरह से बेफिक्र थे। चोरी की खबर प्रकाशित होने तथा अखबारों तथा न्यूज चैनलों में एटीएम का सीसीटीवी फुटेज प्रकाशित होने के बाद चोर पूरी तरह से घबरा गए। चोरों को लगने लगा कि वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। इसके बाद अखिलेश ने आनन-फानन में कोलकाता के लिए तीन एयर टिकट बुक कराए।
प्रेमिका को सैर पर ले जाने का था प्लान
चोरी के जेवर और सामान को अखिलेश ने अपने घर में छिपाकर रखा था। उसने केवल अपने पास चोरी का एटीएम कार्ड और नकदी पैसे ही अपने साथ रखे थे। अखिलेश की योजना थी कि ओमप्रकाश को कोलकाता में एक दो दिन रखने के बाद वापस रायपुर भेज देगा। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका को दार्जिलिंग या किसी हिल स्टेशन पर ले जाएगा।
विवाहित महिला से प्रेम संबंध
अखिलेश का जिस महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा है, वह पहले से शादीशुदा है। महिला अपने पति से अलग रहती है। अपनी प्रेमिका को खुश करने अखिलेश महंगे उपहार देता था। अखिलेश ने अपनी प्रेमिका को दीपावली के बाद सैर पर ले जाने का वायदा किया था। वायदा पूरा करने पैसे नहीं होने की वजह से अखिलेश ने चोरी की योजना बनाई। उल्लेखनीय है कि अखिलेश पूर्व में जब वह नाबालिग था, तब भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
ऐसे मिलते गए सूत्र
पुलिस के मुताबिक कलेक्टर बंगले में जब चोरी की वारदात हुई, उस समय पुलिस के हाथ किसी तरह से कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आसपास पूछताछ करने पर पुलिस को घटना की रात घटनास्थल पर दो लड़कों के एक्टिवा में घंटों खड़े रहने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपियों ने जो एटीएम कार्ड चोरी किया था, उसमें से पैसे निकलने की पुलिस को जानकारी हाथ लगी। इस आधार पर पुलिस ने संबंधित एटीएम पहुंचकर पैसे निकालने के समय का सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद दोनों के कोलकाता भागने के बारे में पुलिस को जानकारी मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App