कार में लिफ्ट देने के बाद युवती को जंगल ले जाकर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
युवती को कार में लिफ्ट देने के बाद युवक ने गाड़ी को जंगल की ओर मोड़ दिया. युवती को जंगल ले जाकर आरोपी ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने युवती को उसके घर छोड़ने के बहाने से कार में बैठा लिया. युवती तिल्दा के एक कपड़ा दुकान में काम करती है. युवती तुलसी गांव से कपड़ा दुकान में काम करने आती है.;
तिल्दा. युवती को कार में लिफ्ट देने के बाद युवक ने गाड़ी को जंगल की ओर मोड़ दिया. युवती को जंगल ले जाकर आरोपी ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने युवती को उसके घर छोड़ने के बहाने से कार में बैठा लिया. युवती तिल्दा के एक कपड़ा दुकान में काम करती है. युवती तुलसी गांव से कपड़ा दुकान में काम करने आती है.
युवती कपड़ा शॉप में ड्यूटी के बाद घर जाने के लिए निकली थी. युवती रास्ते में पड़ने वाले एक मंदिर में भगवान के दर्शन करने रूकी थी. मंदिर के पास बैठी युवती पर आरोपियों की नजर पड़ी. कार में 2 युवक सवार थे. कार में सवार दोनों युवक भी तुलसी गांव के हैं. युवकों ने युवती को उनके घर तक
छोड़ देने का आग्रह किया. युवती ने लिफ्ट लेने से मना किया. इतने में युवकों ने युवती से जिद करते हुए कहा कि बैठो-बैठो कार में घबराओ मत. हम सीधे तुलसी गांव ही जा रहे हैं. युवकों के बार-बार जिद करने पर युवती कार में बैठ गई. युवती जब कार में बैठी युवकों का नीयत डोल गया. कार चालक युवक ने अपनी कार थोड़ी दूर ले जाने के बाद सोमनाथ धाम की ओर मोड़ दिया.
युवक ने अपनी कार जंगल ले जाकर रोक दी. कार में सवार दूसरे युवक को पानी लेने भेज दिया. इसी बीच युवक ने कार में ही युवती से रेप की घटना को अंजाम दिया. युवती की शिकायत पर आरोपी दिनु शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. तिल्दा थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 376 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. तिल्दा थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि आरोपी दिनु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App