अजीत जोगी को फिर आया कार्डियक अरेस्ट, हालत बेहद गंभीर
जोगी को 9 मई को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता जोगी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी को बुधवार देर रात कार्डियक अरेस्ट आया। जोगी को 9 मई को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय से जोगी कोमा में है।
नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि इलाज के दौरान अजीत जोगी को एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट आया। उनकी हालत स्थिर हो गई थी। उनकी पल्स रेट नीचे गिर गई थी। हालांकि देर रात तक उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज उमर सहित डॉक्टरों की टीम आईसीयू में मौजूद है और जोगी के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका बीपी ऊपर नीचे हो रहा है, जिससे दिक्कत है। जोगी पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जाता है कि 9 मई की सुबह नाश्ते के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई थी इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जोगी कोमा में चले गए थे।