अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी दफ्तर नहीं पहुंचे अजीत जोगी और अमित जोगी, अब मामले को लेकर कोर्ट जा सकती है SIT
अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और अमित जोगी वॉइस सैम्पल देने एसआईटी दफ्तर नहीं पहुंचे। बता दें कि मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने नोटिस देकर दोनों बुलाया था।;
रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और अमित जोगी वॉइस सैम्पल देने एसआईटी दफ्तर नहीं पहुंचे। बता दें कि मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने नोटिस देकर दोनों बुलाया था। इसके पहले भी एसआईटी दोनों को नोटिस भेज चुकी है। लेकिन उन्होंने एसआईटी को वॉइस सैम्पल नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि अब एसआईटी मामले को लेकर कोर्ट में जाएगी। इधर अमित जोगी और अजीत जोगी ने कहा है कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है।
क्या है मामला - साल 2014 में कांकेर जिले के अंतागढ़ के तत्कालीन विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था। जिसके बाद वहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन नाम वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिससे भाजपा को एक तरह का वाकओवर मिल गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App