'अम्फान' ने बदला ट्रेनों का रास्ता, तूफान ने लिया विकराल रूप
आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ पार्सल एक्सप्रेस एवं श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। कोरोना लॉकडाउन के बीच एक और बड़ी आपदा ने विकराल रूप ले लिया है। चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। इस चेतावनी के बाद उड़ीसा सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'अम्फान' बंगाल की खाड़ी से लगने वाले मध्य हिस्सों और पश्चिम-मध्य हिस्सों के ऊपर 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है और यह अगले 12 घंटों में और शक्तिशाली होकर विकराल रूप ले सकता है।
इस वजह से पूर्व तट रेल्वे ने गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया है। पूर्व तट रेल्वे से प्राप्त बुलेटिन के मुताबिक 19 से 21 मई 2020 तक उड़ीसा एवं आंध्रप्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात "अम्फान (AMPHON)" के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ पार्सल एक्सप्रेस एवं श्रमिक स्पेशल गाड़ियों को विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर मार्ग परिवर्तित किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली पार्सल एक्सप्रेस गाडियाँ:-
1. दिनांक 17 से 20 मई 2020 को बंगलोर से हावड़ा के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00615 बंगलोर - हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी रहेगी।
2. दिनांक 18 से 21 मई 2020 को हावड़ा से बैंगलोर के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00616 हावड़ा- बंगलोर पार्सल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़कपुर- झारसुगुड़ा- बिलासपुर- नागपुर- बल्लरशाह- विजयवाड़ा होकर चलेगी।
3. दिनांक 17 से 20 मई 2020 को सिकंदराबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00615 सिकंदराबाद - हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी रहेगी।
4. दिनांक 16 से 20 मई, 2020 को वास्को डी गामा से गुवाहाटी के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00647/ 00648 वास्को डी गामा - गुवाहाटी - वास्को डी गामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी रहेगी।
इसी प्रकार कुछ श्रमिक स्पेशल गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है जो इस प्रकार है:-
1. दिनांक 17 मई, 2019 को 06174 मंगलोर–धनबाद श्रमिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – चक्रधपुर होकर चलेगी।