रेणु जोगी का छलका दर्द : मां हूं, मुझे पता है कहां पैदा हुआ अमित, जानती हूं उसने गलती नहीं की

अमित जोगी की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद विधायक डॉ. रेणु जोगी का दर्द छलका है। उन्होंने कहा- मैं मां हूं, मैं जानती हूं कि उसका जन्म कहां हुआ है। मैं ये भी कह कहती हूं कि जन्म प्रमाणपत्र संबंधी मामले में अमित ने कोई गलती नहीं की है।;

Update: 2019-09-04 03:22 GMT

रायपुर। अमित जोगी की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद विधायक डॉ. रेणु जोगी का दर्द छलका है। उन्होंने कहा- मैं मां हूं, मैं जानती हूं कि उसका जन्म कहां हुआ है। मैं ये भी कह कहती हूं कि जन्म प्रमाणपत्र संबंधी मामले में अमित ने कोई गलती नहीं की है। इस मामले में गिरफ्तारी करने से पहले पुलिस को पूरी तरह छानबीन कर प्रमाण जुटाने के बाद कार्रवाई करनी थी, लेकिन फिर भी हमें कानून पर विश्वास है कि हमारे साथ न्याय होगा।

डॉ. रेणु जोगी ने मंगलवार शाम हरिभूमि से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने बताया कि वे एक वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली आई हैं, अमित की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है। अमित के जन्म प्रमाणपत्र संबंधी मामले में उन्होंने कहा कि मां होने के नाते मैं बता रही हूं कि उसका जन्म अमेरिका के शहर डलास में 7 अगस्त 1977 को हुआ था। बेटे के जन्म से पहले स्वास्थ्यगत कारणों से मैं अपनी मां के साथ बहन के पास अमेरिका गई थी। वहां बेटे का जन्म होने के कारण जन्म के समय ही उसे अमेरिका की नागरिकता मिली, लेकिन वयस्क होने के बाद अमित ने अमेरिकन दूतावास में जाकर अपनी अमेरिकी नागरिकता त्याग दी थी। उसके साथ ही उसने भारतीय नागरिकता ले ली थी।

दूसरा प्रमाणपत्र कहां से आया नहीं मालूम

डॉ. रेणु जोगी से यह पूछे जाने पर कि इस मामले में विवाद ये है कि अमित जोगी का एक और जन्म प्रमाणपत्र है, जिसके मुताबिक उनका जन्म बिलासपुर के सारबहारा में हुआ है? इसके जवाब में रेणु जोगी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दूसरा प्रमाणपत्र कहां से आया। मैं केवल यही कह सकती हूं कि अमित का जन्म अमेरिका में हुआ। इस पूरे मामले में अमित की कोई गलती नहीं है। कोई व्यक्ति दो जगह पैदा नहीं हो सकता।

कोई सियासी दांव है?

अमित की गिरफ्तारी को लेकर किसी सियासी दांवपेंच की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी दंतेवाड़ा में उपचुनाव है। वहां हमारी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारा है। वहां अमित प्रचार के लिए भी जाने वाले थे। ऐसा लगता है कि चुनाव से ध्यान हटाने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News