सिर से पिता का साया उठने पर फफक कर रो पड़े अमित जोगी, हर चश्मदीद के चेहरे पर मायूसी
पिता की अंतिम विदाई पर अमित जोगी के नहीं रुके आंसू, फफक-फफक कर रोते रहे अमित जोगी। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। वहीं इस समय सबसे मुश्किल घड़ी अमित जोगी के लिए है जिन्होंने अपना पिता खोया है। एक पिता और पुत्र का रिश्ता हर रिश्ते से अलग होता है, क्योंकि पूरी दुनिया में एक पिता ही ऐसा शख्स होता है जो चाहता है कि उनका बेटा उनसे भी बड़ी शख्सियत बने।
अमित जोगी ने ऐसा पिता जिसने अपने बेटे के लिए जब कुछ न्यौछावर कर दिया। हर कदम पर अपने बेटे का हाथ पकड़कर जिंदगी की कठिन राह में चलना और जीतना भी सिखाया।
अजीत जोगी ने गरीब, मजदूर, आदिवासी, किसान के लिए जीवन समर्पित कर दिया और हर मोड़ पर गरीबों और आदिवासियों की आवाज बनकर खड़े हुए हैं। अपने योद्धा पिता की अंतिम विदाई पर इन सब बातों को याद कर अमित जोगी अपने आप को रोक नहीं पाए। पेंड्रा में अजीत जोगी को अंतिम विदाई दी गई। इस समय अमित अपनी वेदना को रोक नहीं पाए और कब्रिस्तान में फूट-फूट कर रोए। शायद पिता अजीत जोगी के साथ बिताए सारी यादें एक-एक कर उनके जहन में आते जा रहे थे।