अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
व्यवहार न्यायालय ने पूर्व विधायक अमित जोगी की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने जोगी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।;
बिलासपुर। व्यवहार न्यायालय ने पूर्व विधायक अमित जोगी की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने जोगी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि आज सुबह पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार किया था और उसके बाद कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में अमित जोगी ने अपनी पैरवी खुद की। पुलिस ने बीजेपी नेत्री समीरा पैकरा की शिकयत पर उन्हें गिरफ्तार किया है। जोगी पर नामंकन शपथ पत्र में गलत जन्मस्थान देने का आरोप है।
क्या है मामला - बता दें कि अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था। जिसको लेकर समीरा पैकरा बार - बार मांग कर रही थी कि जोगी को गिरफ्तार किया जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App