अनुसुईया उइके होंगी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल, राष्ट्रपति भवन से आधिकारिक सूचना जारी
अनुसूईया उइके अब छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल होंगी. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के नए राज्यपालों की घोषणा की. अनुसूईया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वही विश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.;
रायपुर. अनुसूईया उइके अब छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल होंगी. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के नए राज्यपालों की घोषणा की. अनुसूईया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वही विश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
बलरामदास टंडन के निधन के बाद से ही नयी नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था. तभी से मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल छत्तीसगढ़ की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रही थी. अनुसूईया उईके मध्यप्रदेश की पुरानी भाजपा नेता हैं. वो राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं. छिंदवाड़ा की रहने वाला अनुसूईया उईके भाजपा की पुरानी नेता रही हैं.
10 अप्रैल 1957 को जन्मी अनुसूईया राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष भी रही हैं. अर्थशास्त्र की व्याख्याता रही अनुसूईया शासकीय कांलेज तामिया छिंदवाड़ा में पदस्थ रही. बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति में चली आयी. 1988 में वो मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री भी रह चुकी हैं. 1985 से 1990 तक वो दमुआ से विधायक रही हैं.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App