PET, PPHT, PPT परीक्षाओं के आवेदन लिये जायेंगे आज से, 12 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
PET और PPHT की प्री परीक्षाएं 8 मई, वहीं PPT की प्री परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएंगी। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। प्रदेश में तकनीकी कोर्स की प्री परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की परीक्षाएं होने वाली है। इन परीक्षाओं के लिए आज मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी। PET,PPHT,PPT में प्रवेश के लिए आज से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
बता दें PET और PPHT की प्री परीक्षाएं 8 मई, वहीं PPT की प्री परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएंगी।