बालोद जिले में बाघ के फुटप्रिंट मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय, ग्रामीणों को दी गई सतर्क रहने की हिदायत
दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर से बुलाए गए एक्सपर्ट की टीम भी वन अमले के साथ सर्च अभियान में जुटी हुई है।;
बालोद। जिले के देवरी में बाघ के फुटप्रिंट मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो चुका है। लगातार देवरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में वन विभाग सर्च कर रही है। वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी भी करा दी गई है। और घर के बाहर मवेशियों और जानवरों को बांधने के मना कर दिया गया है।
आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले के मनघटा वन चेतना केंद्र के पास 2 दिन पहले बाघ के होने की पुष्टि हुई थी, जहां बाघ के पैरों के निशान मिले थे। जिसके बाद कल सोमवार को राजनांदगांव और बालोद जिले से लगे गांव कुसमी के पास बाघ के फिर से पदचिन्ह मिले। जिसको लेकर वन विभाग आशंका जता रही थी कि बाघ बालोद जिले की तरफ निकला है।
मंगलवार की सुबह बालोद जिले के देवरी गांव के पास बाघ के फिर से पदचिन्ह मिले जिसे लेकर वन विभाग सतर्क है। और सुबह से ही सर्च अभियान बढ़ा दिया है। तो दूसरी तरफ मामले में पूरे ग्रामीण इलाकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गांव में घर के बाहर किसी भी प्रकार से मवेशी या जानवरों को बांधने से मना कर दिया गया है। इस पूरे मामले में दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर से बुलाए गए एक्सपर्ट की टीम भी वन अमले के साथ सर्च अभियान में जुटी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App