बस्तर पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 14.57 लाख, 1 दिन का वेतन किया डोनेट
बस्तर पुलिस ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव और जरुरतमंदों की मदद के लिए किया आर्थिक सहयोग। पढ़िए पूरी खबर-;
जगदलपुर। कोरोना महामारी से निपटने पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है। इसी कड़ी में बस्तर पुलिस ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव और जरुरतमंदों की मदद के लिए आर्थिक सहयोग किया है।
बस्तर जिले में तैनात पुलिस के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट किया है। बस्तर एसपी के अनुसार कुल 14 लाख 57 हजार 98 रुपये जमा करवाये गए हैं।