भूपेश बघेल नए - नए मुख्यमंत्री हैं, पद एन्जॉय कर रहे हैः कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी तक के कार्यकाल के अनुसार बहुत ही असफल सरकार रही है;
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा। बीजेपी नेता ने प्रदेश में किसानों के धान खरीदी के मुद्दे पर कहा कि भूपेश बघेल नए - नए मुख्यमंत्री हैं नए नए मुख्यमंत्री बनने के बाद पद एन्जॉय कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अभी ये मुख्यमंत्री का हनीमून पीरियड है। हालांकि वर्षभर हो गए उनको अपेक्षाएं थी कि कुछ परिणाम देंगे। लेकिन अभी तक के कार्यकाल के अनुसार बहुत ही असफल सरकार रही है। भूपेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। यह जनसमस्याओं के प्रति गैर जवाबदार सरकार है।