बीजापुर मुठभेड़ : क्रॉस फायरिंग की चपेट में 2 ग्रामीण, 1 की मौत 1 घायल

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-17 04:34 GMT

बीजापुर। पूरी दुनिया जहां कोरोना से जंग लड़ रही है। वहीं धूर नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग की चपेट में 2 ग्रामीण आ गये, जिनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं दूसरे घायल ग्रामीण का इलाज जारी है।

बता दें यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के ओतकलपाड़ा के जंगलों की है, जहां कल गुरुवार को सुबह 4 बजे सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। SP कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया वहीं क्रॉस फायरिंग की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल ग्रामीण का इलाज जारी है। घायल ग्रामीण का इलाज ज़िला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।  

Tags:    

Similar News