ट्विटर पर आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस, एक दूसरे पर जमकर लगाए आरोप - प्रत्यारोप
धान खरीदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दोनों ही पार्टियां ट्विटर पर एक दूसरे पर हमलावर हो गई है। दोनों तरफ से एक के बाद एक ट्वीट कर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही है।;
रायपुर। धान खरीदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दोनों ही पार्टियां ट्विटर पर एक दूसरे पर हमलावर हो गई है। दोनों तरफ से एक के बाद एक ट्वीट कर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही है।
कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया - सुनो! वैचारिक नपुंसकों की फ़ौज और नेतृत्व के दिवालियापन से गुज़र रही बीजेपी। हमारे बारे में कुछ लिखते हो तो डंके की चोट पर टैग करके लिखा करें, जवाब मिलने के डर से सावरकर वाली कायरता न दिखाएं। और रही बात धान की वो तो 2500 रुपए में ही ख़रीदा जाएगा, मोदी जी कितना भी रोकें।
बौखलाइए मत प्रिय छत्तीसगढ़ कांग्रेस
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 15, 2019
वादे पूरे नहीं करेंगे तो जलील होंगे ही
भाजपा छग के किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी। SC से कल ही माफ़ी माँगी है आपने किसानों से भी माफ़ी माँगकर आज से धान ख़रीदी शुरू करें
यूँ आपा खोने से नाहक ही ऊर्जा ख़त्म होती है। जरा काम पर ध्यान दीजिए https://t.co/nzaUWVuP5i
जिसके बाद बीजेपी ने ट्वीट कर पलटवार किया। बीजेपी ने लिखा - बौखलाइए मत प्रिय छत्तीसगढ़ कांग्रेस, वादे पूरे नहीं करेंगे तो जलील होंगे ही। भाजपा छग के किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी। SC से कल ही माफ़ी माँगी है। आपने किसानों से भी माफ़ी माँगकर आज से धान ख़रीदी शुरू करें। यूँ आपा खोने से नाहक ही ऊर्जा ख़त्म होती है। जरा काम पर ध्यान दीजिए।
इसके बाद कांग्रेस ने फिर ट्वीट किया। कांग्रेस ने लिखा - "माफी-माफी-माफी" सावरकर की चालीसा पढ़ोगे तो इन शब्दों के सिवाय कुछ मिलेगा भी नहीं कायरों। ये फोटो ध्यान से देख लो और जान लो कितने पानी में हो। इस तथाकथित धरने में कुर्सियाँ खाली हैं, एक किसान तक समर्थन नहीं कर रहा इन ढोंगियों का। चले हैं धरना करने, कार्यकर्ता तक नहीं आए।
"माफी-माफी-माफी"
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2019
सावरकर की चालीसा पढ़ोगे तो इन शब्दों के सिवाय कुछ मिलेगा भी नहीं कायरों
ये फोटो ध्यान से देख लो और जान लो कितने पानी में हो
इस तथाकथित धरने में कुर्सियाँ खाली हैं, एक किसान तक समर्थन नहीं कर रहा इन ढोंगियों का।
चले हैं धरना करने, कार्यकर्ता तक नहीं आए। https://t.co/soYOfdh3Ik pic.twitter.com/1TJF4uCvY2
इसके बाद कांग्रेस की तरफ से एक और ट्वीट किया गया। हाँ! तुम सबकी राजनीतिक फसल ज़रूर बर्बाद हुई है। लेकिन अफ़सोस कि अब 50 कुर्सियाँ भरने को कार्यकर्ता तक नहीं हैं। जेल भरो आंदोलन करने चले थे, मंडल में धरने पर बैठ गये। हालाँकि जेल भरने के लिए भी आपको 2-4 राज्य के कार्यकर्ता बुलाने पड़ेंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ में तो बचे नहीं अब।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App