नेता ने महिला पुलिस कर्मी को धमकाया, महिला एसआई ने करायी एफआईआर
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया में पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी किया है. गौरीशंकर श्रीवास ने वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किया है. भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपने फेसबुक वाल पर वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव को दलाल और दो कौड़ी का पत्रकार लिख दिया.;
रायपुर। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया में पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी की है। गौरीशंकर श्रीवास ने वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपने फेसबुक वाल पर वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव को दलाल और दो कौड़ी का पत्रकार लिख दिया।
मामले में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की है. वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव ने अपने जान को खतरा भी बताया है. बता दें कि बीते दिनों गौरीशंकर श्रीवास ने अपने कार से जोमैटो के डिलीवरी बॉय को ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में जोमैटो के डिलीवरी बॉय सतीश तिवारी को काफी चोटें आई थी। सतीश तिवारी ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत की थी। मामला थाने तक पहुँचते ही वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव ने एक वेब पोर्टल पर खबर प्रकाशित किया था.
जिस पर भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास भड़क गए। गौरीशंकर श्रीवास ने तेलीबांधा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक दिव्या शर्मा को भी धमका दिया। बाद में उप निरीक्षक दिव्या शर्मा ने भी गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ धमकी देने के संबंध में गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App