छत्तीसगढ़ में दिखा ब्लैक पैंथर, अचानकमार में पहले भी देखा जा चुका है यह दुर्लभ जीव
साल 2018 में अचानकमार के जंगलों में ही लगे कैमरे में 4 काले तेंदुए दिखने की जानकारी मिलती है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाईगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर दिखा। अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगे कैमरों ने एक बार फिर यहां ब्लैक पैंथर की तस्वीरें कैद की हैं। हालांकि टाइगर रिजर्व प्रबंधन इसे लेकर हैरान इसलिए नहीं है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही ब्लैक पैंथर की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई थीं।
इसके बाद टाइगर रिजर्व से मिली तस्वीरों के अध्ययन में डॉक्टरों ने पाया कि तेंदुए के शरीर में मैलेनिन ज्यादा होने से इसका रंग काला दिखाई देता है। यह कोई दूसरी प्रजाति का नहीं है।
साल 2018 में अचानकमार के जंगलों में ही लगे कैमरे में 4 काले तेंदुए दिखने की जानकारी मिलती है। गरियाबंद के जंगलों में भी काला तेंदुआ नजर आया था। अब अचानकमार में मिले काले पैंथर की चर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वन्य प्राणियों को चाहने वाले इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।