रेलवे ट्रैक पर युवक का सिर धड़ से अलग, लाश मिलने पर इलाके में फैली सनसनी
मृतक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-;
गौरेला पेंड्रा मरवाही। रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक मृतक सैलून में काम करता था। मृतक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है, जहां खोडरी रेलवे स्टेशन में गौरेला निवासी युवक की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त चंदन के रूप में हुई है। घटना के बाद गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।