दंतेवाड़ा उपचुनाव: शक्ति प्रदर्शन के साथ ये प्रत्याशी जमा करेंगे नामांकन, इन दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा Watch Video
छत्तीासगढ़ दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टीयों के प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और देवती कर्मा आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा करने निकलेंगी।;
छत्तीासगढ़ दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टीयों के प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और देवती कर्मा आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा करने निकलेंगी। इस दौरान कांग्रेस की तरफ से मुख्मयंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी PL पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ तमाम दिग्गज देवती कर्मा के खेमे में नामांकन जमा करने के दौरान मौजूद रहने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के नामांकन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, सौदान सिंह जैसे कईं दिग्गज नजऱ आएंगे।
दोनों पार्टियों के दिग्गजों का एक साथ जमावड़ा लगने के कारण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है। दोनों दलों के Z श्रेणी के दर्जनों नेताओं के पहुंचने के कारण जिला प्रशासन किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। नामांकन रैली के बाद राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी चुनावी कैम्पेन और सभाओं में व्यस्त हो जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेनका डोबरा ग्राउंड में एक आम सभा भी करेंगे।
बता दें कांग्रेस ने झीरम कांड में मारे गए पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी और पूर्व विधायक देवती कर्मा को प्रत्याशी बनाया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा से देवती चुनाव हार गई थीं लेकिन उपचुनाव में पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। इसके पहले मंगलवार को देवती ने शुक्ल पक्ष ब्रहायोग मुहूर्त में अपना नामांकन पर्चा दंतेवाड़ा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किया था। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी थे। नामांकन फॉर्म जमा करने से पहले देवती पति महेंद्र कर्मा की फरसपाल स्थित समाधि में पूजा-अर्चना करने पहुंची थी। आज देवती एक और सेट में नामांकन पर्चा जमा करने पहुंचेंगी, जिसमें कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। देवती की नामांकन रैली मेडका डोबरा मैदान से निकलेगी।
दंतेवाड़ा का उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है। विधानसभा चुनाव में प्रदेश में रिकार्ड तोड़ 68 सीटों के साथ सत्ता में आने वाली कांग्रेस दंतेवाड़ा की ही सीट नहीं जीत सकी थी, जबकि बस्तर संभाग की बाकी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे। ऐसे में अब कांग्रेस उपचुनाव में दंतेवाड़ा की सीट को जीतकर पूरा बस्तर अपने नाम करने का इरादा लेकर चल रही है। ऐसे में कांग्रेस ने नामांकन के दिन भारी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। ऐसी ही तैयारी भाजपा की भी है। भाजपा अपनी इस सीट को वापस पाना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को प्रत्याशी बनाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App