विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने दी नई सौगात, जगदलपुर में शुरू होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
जल्द ही बस्तर के लोगों को पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात मिलने वाली है। भारत सरकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी सूचना दी है। सेवा केंद्र के खुलने के बाद अब बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनाने रायपुर नहीं आना पड़ेगा।;
रायपुर. जल्द ही बस्तर के लोगों को पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात मिलने वाली है। भारत सरकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी सूचना दी है। सेवा केंद्र के खुलने के बाद अब बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनाने रायपुर नहीं आना पड़ेगा। भारत सरकार ने अपने ट्वीट में कहा है कि जगदलपुर में आबंटित ऑफिस और जगह में सिविल और इलेक्ट्रॉनिक काम पूरा होने के बाद वहां पर पास्पोर्ट सेवा केंद्र जल्द शुरू कर दी जायेगी।
बता दें कि जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 31 जुलाई को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर बस्तर में पास्पोर्ट सेवा खोलनी की मांग की थी। अमित जोगी के 31 जुलाई को विदेश मंत्री और प्रधान मंत्री से ट्विटर पर आग्रह किया था कि पासपोर्ट सेवा केंद्र की जल्द से जल्द बस्तर में शुरुआत किया जायेगा।
अमित जोगी ने बताया है कि 31 जुलाई को उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्वीट करके बस्तरवासियों की ओर से आदिवासी-बाहुल्य बस्तर में ही पास्पोर्ट सेवा केंद्र शुरू करने का निवेदन किया था।
आज अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस की शाम उन्हें ट्वीट पर ही विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उनके आग्रह पर मामले को पासपोर्ट विभाग के संज्ञान में लाया गया और उन्हें आबंटित ऑफ़िस की जगह में सिविल और इलेक्ट्रिकल काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही ये दोनों काम पूर्ण हो जाएँगे, जगदलपुर में पासपोर्ट शुरू हो जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App