CG Assembly winter session : विधानसभा में अंडे के मुद्दे पर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन है। प्रश्नकाल के दौरान अंडे के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो गया। बीजेपी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन को लेकर सवाल उठाया।;
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन है। प्रश्नकाल के दौरान अंडे के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो गया। बीजेपी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो सोयामिल्क बच्चों को दिया जा रहा है, उस दूध से बदबू आ रही है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोया मिल्क सिर्फ 6 जिलों में दिया जा रहा है। उसमें शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ट्राइबल जिलों में कितना अंडा पहुंचाया जा रहा है। जहां अंडे की जरूरत है वहां अंडा नहीं पहुंचाया जा रहा है। जहां पहुंचना सरल है वहीं अंडा पहुंचाया जा रहा है।12 जिलों में मध्यान भोजन में अंडा नहीं दिया जा रहा है। बस्तर , बलरामपुर , बेमेतरा , सुकमा , जशपुर , कांकेर , कोरिया , जैसे आदिवासी जिलों में अंडा नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए अंडे बांटे जा रहे हैं। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App