CG Cinema : 'तु मेरा हीरो' में भी करण-मुस्कान की जोड़ी, अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग
‘बेनाम बादशाह’ की खूबसूरत जोड़ी पर दांव लगाना चाहते हैं अनुपम वर्मा, पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म मेकर अनुपम वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म 'तु मेरा हीरो' के लिए लीड कास्ट अब फाइनल कर लिया है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार करणखान को लेकर उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था, आज हीरोइन के रूप में मुस्कान साहू को भी उन्होंने फाइनल कर दिया।
गौरतलब है कि लगभग छह सालों पहले अनुपम वर्मा की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मोही डारे' आई थी। उसमें भी करण खान मुख्य भूमिका में थे। इस बार करण के साथ मुस्कान की जोड़ी होगी।
करण और मुस्कान इन दिनों प्रणव झा कृत 'बेनाम बादशाह' में पर्दे पर दशकों की खूब तालियां बटोर रहे हैं। करण खान जहां काफी मंजे हुए एक्टर माने जाते हैं, वहीं मुस्कान भी प्रणव झा प्रोडक्शन की एक आइकॉनिक फेस बन चुकी हैं।
'बेनाम बादशाह' में दोनों की केमिस्ट्री को देखते हुए संभवत: अनुपम वर्मा ने इसी जोड़ी को अपनी फिल्म में भी रिपीट करने का मन बनाया है। सुधा राज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म 'तु मेरा हीरो' के लिए बाकी कलाकारों का चयन जारी है। नकारात्मक किरदार निभाने वाले कुछ कलाकारों की कास्टिंग हो चुकी है, लेकिन कुछ और किरदारों के लिए कलाकारों की जरूरत अब भी है।
डायरेक्टर अनुपम वर्मा ने संभावना व्यक्त की है कि अप्रैल के फर्स्ट वीक तक यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।