CG Cinema : 'बेनाम बादशाह' पर नगर-निगम ने ठोंका जुर्माना, नाराज हो गई सिनेमा इंडस्ट्री

प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक, नोटिस के विरोध पर बैठक में बनेगी रणनीति, पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-05 11:08 GMT

रायपुर। रायपुर नगर निगम ने छत्तीसगढ़ी फिल्म बेनाम बादशाह के डायरेक्टर और प्रभात टाकीज के प्रबंधक पर जुर्माना ठोंक दिया है। जुर्माना इसलिए, क्योंकि इस फिल्म के पोस्टर टिकरापारा इलाके में कुछ ऐसी जगहों पर चस्पा किए पाए गए, जिससे संपत्ति विरूपण अधिनियम का उलंघ्घन हो रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निगम प्रशासन ने उन्हें नोटिस भी जारी कर दी है। इस संबंध में निगम के सूत्रों से पता चला है कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के दायरे में आने वाले कई अन्य प्रतिष्ठानों और संस्थानों को भी नोटिस जारी की गई है।

दूसरी तरफ, मीडिया में इसकी खबर आने के बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत उद्वेलित है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नुमाइंदों की नाराजगी इस स्तर पर है कि आज शाम को प्रोड्यूसर एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा से संबंधित सबसे पॉवरफुल समझे जाने वाले संगठन के अध्यक्ष संतोष जैन ने आज शाम को इस मसले पर बैठक किए जाने की पुष्टि की है।

बैठक में तय किया जाएगा कि नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत का रूख क्या होगा?  

Tags:    

Similar News