CG: ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठंड, आम जनजीवन अस्त व्यस्त
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की है।;
रायपुर। प्रदेश में अचानक मौसम परिवर्तन देखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों से ओलावृष्टि और बारिश की खबरें आ रही हैं। मौसम में हुए बदलाव से पेंड्रा इलाके में ठंड बढ़ गई है। क्षेत्र में रुक रुक तेज बारिश हो रही है। ऐसे में बदलते मौसम से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 2 दिनों में 18.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की है।
वहीं कवर्धा के वनांचल में ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित है। ओलावृष्टि का फसलों पर बुरा असल पड़ा है। तापमान में आई गिरावट के कारण कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 व 3 जनवरी को सरकारी व निजी विद्यालयों को अवकाश के आदेश दिए हैं।
इसी तरह कोटा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है नगर पंचायत कोटा के द्वारा कोटा नगर के कई जगहों में अलाव की व्यवस्था की गई है।