पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स सरंक्षक पद से दिया इस्तीफा Watch Video

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की लड़ाई से व्यथित होकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने गुरुवार को संरक्षक पद से इस्तीफा ​दे दिया है। 16 साल महामंत्री, 8 साल अध्यक्ष और 5 साल संरक्षक रहने के बाद सुंदरानी ने दिया इस्तीफा दिया।;

Update: 2019-07-04 09:14 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की लड़ाई से व्यथित होकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने गुरुवार को संरक्षक पद से इस्तीफा ​दे दिया है। 16 साल महामंत्री, 8 साल अध्यक्ष और 5 साल संरक्षक रहने के बाद सुंदरानी ने दिया इस्तीफा दिया। इस्तीफा देने के बाद सुंदरानी ने आईएनएच से बात करते हुए कहा, चैंबर चल लड़ाई से दुखी होेकर इस्तीफा दे रह हूं। चैंबर फुले फले यह चाहता हूं लेकिन अब मैं चैंबर को समय नहीं दे सकता।

अपने इस्तीफे की वजह चैंबर में अनुशासन का आभाव बताते हुए श्रीचंद सुंदरानी ने छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जैन जितेन बरलोटा को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने अपने इस्तीफे में इस बाद का भी जिक्र किया कि जब से चैंबर के चुनाव हुए हैं तब से हर रोज मीडिया में हर रोज चैंबर विवादों के समाचार आते हैं।

चैंबर के गठन को 60 साल हो गए और 27 साल से मैं भी चैंबर का पदाधिकारी रहा हूं। हमारे वरिष्ठ ने बहुत मेहनत करके चैंबर की साख बनाई है। चैंबर की साख को तार तार किया जा चुका है मैं संरक्षक पद पर रह कर मेरी मातृ संस्था का संरक्षण नहीं कर पा रहा हूं इसलिये मैं संरक्षक पद से मुक्त होना चाहता हूं अतः इसे मेरा इस्तीफा मान कर स्वीकार करें।

Full View

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News