कोरबा : वफादार कुत्ते ने बचाई बच्ची की जान, मौत के मुंह से निकला बाहर
पालतू कुत्ते ने जोर-जोर से भौंकते हुए सूअर को खूब दौड़ाया;
कोरबा। सवा साल की एक मासूम बच्ची को जब सूअर मुंह में दबाकर भाग रहा था। सूअर के इस हरकत पर घर के पालतू कुत्ते की नजर पड़ी। कुत्ते ने सूअर को खूब दौड़ाया। इतने में मोहल्ले वालों की भी नज़र पड़ गयी। मोहल्ले वाले भी कुत्ते के साथ हो लिए। सभी ने जब सूअर को दौड़ाना शुरू किया तो आखिर में सूअर को बच्ची छोड़कर भागना पड़ा। इस तरह एक कुत्ते के कारण मासूम बच्ची की जान बच गयी।
ये वाकया इमलीडुग्गू मोहल्ले का है। सवा साल की बच्ची आरती जब आंगन में खेल रही थी तो अचानक सूअर ने उस पर झपट्टा मारा और जबड़े में दबाकर भागने लगा। यह देखकर पालतू कुत्ते ने जोर-जोर से भौंकते हुए सूअर को दौड़ाया। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले भी दौड़ाने लगे और बच्ची की जान बची।
हालाँकि सूअर के जबड़े में दबे होने के कारण बच्ची को मामूली चोटें भी आयी हैं, लेकिन जान बच जाने के कारण परिजन और मोहल्लेवासी राहत की सांस ले रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App