सख्त हुआ व्यापम, आधार के कारण परीक्षा नहीं दे सके 11 छात्र
छात्रों के प्रवेश्पत्र डाउनलोड करने में छूट देने के बाद व्यापम ने गुरुवार को हुई परीखा में सख्ती दिखाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को कृषि एवं पशुपालन संबंधित कोर्स में प्रवेश के लिए पीएटी और पीवीपीटी का आयोजन किया गया था।;
रायपुर। छात्रों के प्रवेश्पत्र डाउनलोड करने में छूट देने के बाद व्यापम ने गुरुवार को हुई परीखा में सख्ती दिखाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को कृषि एवं पशुपालन संबंधित कोर्स में प्रवेश के लिए पीएटी और पीवीपीटी का आयोजन किया गया था। इसके लिए छात्रों को स्पष्ट रूप से प्रवेशपत्र के साथ पहचानपत्र की मूल कॉपी लाने कहा गया था। मठपुरैना शासीय स्कुल में बड़ी संख्या में छात्र आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर पहुंचे थे।
निरीक्षकों द्वारा छात्रों को मूल कॉपी नहीं होने के कारण प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया। इनमें सके कुछ तो मूलप्रति लेकर वक्त पर पहुंच सके। इन छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया। जब छात्र पहुंचे तब परीक्षा शुरू हो चुकी थी, लेकिन छात्रों का कहना है कि वे परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट पहले केंद्र पहुंच गए थे। गुरुवार को हुई पीएटी और पीवीपीटी के लिए प्रदेश में 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 174 केंद्र रायपुर में बनाए गए थे। इनमें से 14 केंद्र रायपुर में बनाए गए थे। 53,378 छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन 85,42 प्रतिशत छात्राों ने ही परीक्षा दी। रायपुर में 14 केंद्र में 4,435 छात्रों ने परीक्षा दी।
गणित रहा आसान केमिस्ट्री फिजिक्स कठिन
पीएटी में केमिस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्नों ने काफी उलझाया। जिस कारण प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगा। कुछ छात्रों ने समय कम पड़ने की शिकायत भी की। वहीं गणित के सवाल आसान पहुंचे गए थे। प्रश्नों को हल करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। पीवीपीटी में प्रश्न औसत रहे।
प्रवेश्पत्र में दी थी छूट
छात्रों द्वारा व्यापम की परीक्षाओं को उस गंभरीता के साथ नहीं लिया जा रहा है। जिस गंभरता के साथ नेशलन लेवर की परीक्षाओं को लिया जाता हैं। व्यापम ने पीएटी और पीवीपीटी के प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की अंतिमि तिथि 28 मई निर्धारत की थी। सर्वर और अन्य चीजों के सुचारू रूप से काम करने के बाद भी 12 हजारा छत्रों ने प्रवेश्पत्र डाउनलोड नहीं किए थे। इसके बाद व्यापम ने प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की तिथि परीक्षा दिवस तक बढ़ाई गई थी। व्यापम ने संपूण जांच के बाद ही छात्रों को प्रवेश देने कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App