खबर का असर : कवर्धा वनमंडलाधिकारी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय जांच कमेटी गठित, सीसीएफ दुर्ग को जांच प्रमुख बनाया गया Watch Video
कवर्धा वनमंडल के भोरमदेव संरक्षित वनमंडल में वनाधिकार पट्टा प्राप्त करने चार हजार हेक्टेयर समतल भूमि के घने जंगल में पेड़ों को वन तस्करों ने काट दिया। इस खबर को पिछले दिनों हरिभूमि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।;
रायपुर। कवर्धा वनमंडल के भोरमदेव संरक्षित वनमंडल में वनाधिकार पट्टा प्राप्त करने चार हजार हेक्टेयर समतल भूमि के घने जंगल में पेड़ों को वन तस्करों ने काट दिया। इस खबर को पिछले दिनों हरिभूमि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद मामले को पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने गंभीरता से लेते हुए सीसीएफ दुर्ग सर्किल एसएसडी बड़गैया को जांच के निर्देश दिए हैं। पीसीसीएफ के निर्देश के बाद सीसीएफ कवर्धा वनमंडलाधिकारी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे भोरमदेव अभयारण्य के केपदा झंडी और पंडरीपानी में वनाधिकार पट्टा हासिल करने तथा कृषि कार्य करने चार हजार हेक्टेयर वनभूमि पर लगे पेड़ों को काट दिया गया है। जिस इलाके में पेड़ों को काटा गया है, वह बाघों के आने-जाने का कॉरिडोर है। जानकार बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई होने से बाघों के कॉरिडोर में बाघों की आवाजाही प्रभावित होने की बात कह रहे हैं। इस वजह से वन विभाग ने वनों की कटाई को संज्ञान में लेते हुए जांच की आदेश दिए हैं।
तीन बिंदुओं पर हो रही जांच
दुर्ग सीसीएफ श्री बड़गैया के मुताबिक पेड़ों की कटाई की जांच तीन बिंदुओं पर की जा रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पेड़ों की कटाई व्यापारिक उद्देश्य से तो नहीं की गई है। साथ ही जांच द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि संरक्षित वनक्षेत्र में पेड़ों की कटाई निस्तारी के लिए तो नहीं की गई है। इसके साथ अवैध कब्जा करने पेड़ों की कटाई तोे नहीं की जा रही, इस बात की भी जांच की जा रही है।
वनाधिकार पट्टे के लिए कटाई
दुर्ग सीसीएफ के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संरक्षित वनक्षेत्र में पेड़ों की कटाई वनाधिकार पट्टा प्राप्त करने के लिए की गई है। संरक्षित वनक्षेत्र में पेड़ों की कटाई में किन लोगों के हाथ है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पेड़ों की कटाई में जिन लोगों के हाथ होने की बात सामने आएगी, उनके खिलाफ वनाधिकार कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कड़ी कार्रवाई होगी
भोरमदेव में पेड़ों की कटाई के मामले में दुर्ग सीसीएफ को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद पेड़ काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। - राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App