झगडे में बीच बचाव करने गए युवक पर जानलेवा हमला

सावधान अगर आपके सामने कोई झगड़ा कर रहा है तो बीच बचाव बिल्कुल मत करियेगा। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कहीं उल्टा आप झगड़े का शिकार न हो जाएं।;

Update: 2019-07-26 03:36 GMT

भाटापारा। सावधान अगर आपके सामने कोई झगड़ा कर रहा है तो बीच बचाव बिल्कुल मत करियेगा। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कहीं उल्टा आप झगड़े का शिकार न हो जाएं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भाटापारा से जहाँ एक युवक को झगड़ा कर रहे दो युवकों का बीच-बचाब करना मंहगा पड़ गया। झगड़ा कर रहे युवकों में से एक ने बीच बचाव कराने आए युवक पर ही धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा के सिद्ध बाबा के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई कर रहे थे। तभी वहां से संतोष साहू नामक गुजर रहा था। उसने देखा एक व्यक्ति उसकी पहचान का है तो वह दोनों पक्षों के बीच चल रही लड़ाई शांत करवाने बीच में आ गया।

दोनों पक्षों के शांत करने के बाद जब वह वापस जा रहा था तब लालू गुप्ता आदमी ने संतोष साहू को रोका और ब्लेड निकाल के उसके गले चेहरे पर व शरीर के कई जगहों पर वार कर दिया जिससे संतोष बुरी तरह से घायल हो गया।

घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष डॉक्टरी मुलाहिजा कराया और आरोपी लालू गुप्ता तलाश में जुट गई। लेकिन देर रात तक आरोपी पकड़ में नहीं आया। वहीं लोगों में चर्चा है कि आरोपी लालू गुप्ता रसूखदार परिवार से है और परिवार का एक व्यक्ति पुलिस विभाग में है, अब देखना यह है की भाटापारा शहर थाना पुलिस लालू गुप्ता को कब तक पकड़ती है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News