भीमा मंडावी के परिवार को बीजेपी की तरफ से दी जाएगी 25 लाख की मदद, सरकार से भी 75 लाख की मांग

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के परिवार को बीजेपी 25 लाख रुपए की मदद करेगी। इसके लिए बीजेपी के 14 विधायकों की तरफ से एक - एक लाख और शेष राशि प्रदेश बीजेपी की तरफ से एकत्रित किया जाएगा।;

Update: 2019-07-04 11:07 GMT

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के परिवार को बीजेपी 25 लाख रुपए की मदद करेगी। इसके लिए बीजेपी के 14 विधायकों की तरफ से एक - एक लाख और शेष राशि प्रदेश बीजेपी की तरफ से एकत्रित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बीजेपी सरकार से भी 75 लाख रुपए की मांग करेगी ताकि भीमा के परिजनों को एक करोड़ की मदद दी जा सके।

बता दें कि बीते 9 अप्रैल को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर भीमा मंडावी के काफिले को उड़ा दिया था। जिसमें भीमा के साथ साथ चार पुलिसकर्मी भी हमले का शिकार हो गए थे। इस मामले में फिलहाल एनआईए जांच कर रही है। राज्य सरकार की तरफ से भी जांच की जा रही थी, हालांकि कोर्ट ने पुलिस की जांच पर रोक लगा दिया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News