जीएस मिश्रा को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस की पीसी, कहा - बीजेपी का चरित्र उजागर हो रहा है
बता दें कि बीजेपी के सांसदों ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना पक्ष रखा। पीसी में कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिलना भाजपा के चरित्र को उजागर करता है।;
रायपुर। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के पूर्व आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा को हटाए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि गणेश शंकर मिश्रा के खिलाफ रेडियस वाटर मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। ऐसे में उन्हें पद पर बने रहना ठीक नहीं था। जिसके बाद सरकार ने उन्हें हटाने का निर्णय लिया।
बता दें कि बीजेपी के सांसदों ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना पक्ष रखा। पीसी में कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिलना भाजपा के चरित्र को उजागर करता है। यह दुर्भाग्य जनक है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता बीजेपी के सांसद प्रदेश की समस्या और कुपोषण को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले होते। बता दें कि हाल ही राज्य सरकार ने जीएस मिश्रा को हटाकर मनोज पिंगुआ को जिम्मेदारी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App