फिरोज सिद्दीकी ने गिरफ्तारी को बताया षड़यंत्र, कहा - अंतागढ़ टेपकांड के सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है

ब्लैकमेलिंग मामले में फंसे फिरोज सिद्दीकी ने पुलिस पर गंभीर आरोए लगाए हैं। फिरोज ने कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतागढ़ टेपकांड के सबूत मिटाने के लिए ये सब किया जा रहा है।;

Update: 2019-08-02 13:24 GMT

रायपुर। ब्लैकमेलिंग मामले में फंसे फिरोज सिद्दीकी ने पुलिस पर गंभीर आरोए लगाए हैं। फिरोज ने कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतागढ़ टेपकांड के सबूत मिटाने के लिए ये सब किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस रिमांड में मुझे मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को रिमांड की अवधी बढ़ाने को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची थी। जिसके बाद कोर्ट ने फिरोज को पांच अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

इससे पहले पुलिस आज कोर्ट लेकर पहुंची जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद सिद्दीकी को कोर्ट से चौकी लाया गया। हालांकि कुछ देर बाद फिरोज को पुनः कोर्ट ले जाया गया। बता दें कि आज फिरोज की दो दिनों की रिमांड खत्म हो रही है, जिसे बढ़ाने को लेकर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। उधर फिरोज के वकील ने सिविल लाइन टीआई मोहसीन खान के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज कराया है। दरअसल कोर्ट ने वकील की मौजूदगी में पूछताछ के आदेश दिए थे। टीआई द्वारा आदेश नहीं मामने पर केस दर्ज कराया है। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग मामले में फिरोज को रिमांड पर लिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News