फिरोज सिद्दीकी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
फिरोज सिद्दीकी मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है अंतागढ़ टू आने से सरकार घबराई है। आनन-फानन में कार्रवाई की गई है।;
रायपुर। फिरोज सिद्दीकी मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है अंतागढ़ टू आने से सरकार घबराई है। आनन-फानन में कार्रवाई की गई है। कौशिक ने कहा कि पहले भी पुलिस कस्टडी में मिलीभगत से कई मौत हुई हैं। इस मामले में भी साजिश की आशंका है। बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को फिरोज सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिरोज के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 449/ 19 में धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार किया और उनके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने फिरोज के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क और डीवीआर जब्त किया है। इसके पहले सोमवार रात भी पुलिस ने फिरोज के घर दबिश दी थी। लेकिन तब फिरोज ने दरवाजा नहीं खोला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App