अंतागढ़ टेप मामले में डॉ. पुनीत SIT पहुंचे, नहीं दिया वॉइस सैंपल, SIT चीफ बोले- खटखटाएंगे न्यायालय का दरवाजा Watch Video

अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटकी द्वारा बुलाए जाने पर डॉ. पुनीत गुप्ता गुरूवार सुबह अपने पिता डॉ. जीबी गुप्ता और वकील के साथ एसआईटी के ऑफिस गंज थाना पहुंचे। सुबह 11 बजे एसआईटी के ऑफिस पहुंचे डॉ. पुनीत ने वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया।;

Update: 2019-06-27 07:22 GMT

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटकी द्वारा बुलाए जाने पर डॉ. पुनीत गुप्ता गुरूवार सुबह अपने पिता डॉ. जीबी गुप्ता और वकील के साथ एसआईटी के ऑफिस गंज थाना पहुंचे। सुबह 11 बजे एसआईटी के ऑफिस पहुंचे डॉ. पुनीत ने वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया। हाइकोर्ट में मामला चल रहा है इसलिए इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

डॉ. पुनीत के वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा हमने एसआईटी गठन को ही हाईकोर्ट में चैलेंज किया है। ऐसे में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं डॉ. गुप्ता के वॉइस सैंपल देने से करने के बाद एसआईटी चीफ अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि सहमति से ही वॉइस सैंपल लिया जाए। 

Full View 

इसके पहले बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को भी SIT ने वॉइस सैंपल देने के लिए बुलाया था लेकिन अजीत वॉइस सैंपल देने SIT के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। बता दें मंगलवार को अमित जोगी को और सोमवार को मंतूराम पवार को भी SIT ने वॉइस सैंपल देने के लिए बुलाया था।

लेकिन दोनों ने ही वॉइस सैंपल देने साफ इंकार कर दिया। अमित जोगी ने ट्विटर पर कहा था कि SIT चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले, लेकिन वह वॉइस सैंपल नहीं देंगे। वहीं मंतूराम पवार ने कहा था कि जब तक कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं दिखाई जाती है तब तक वॉइस सैंपल नहीं दूंगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News