एर्राबोर के साप्ताहिक बाजार के पास फिर मिले 3 IED, सूचना के बाद तलाशी में जुटे हैं जवान
छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ 228 वाहिनी व जिला पुलिस बल ने 3 आईईडी बरामद किए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की एवज में एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास 3 आईईडी लगाए थे।;
छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ 228 वाहिनी व जिला पुलिस बल ने 3 आईईडी बरामद किए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की एवज में एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास 3 आईईडी लगाए थे।
जिसकी सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सर्चिंग टीम को मौके से तार बिछे दिखाई दिए। जिसके बाद सूचना पर कमांडेंट 228 वाहिनी पंकज कुमार भी डीडीएस टीम लेकर पहुंचे तलाशी के दौरान मौके से 3 आईईडी बरामद हुए।
बता दें कि एर्राबोर से पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी मिले थे। जिसके बाद दोबारा उस जगह की तलाशी के बाद 3 और आईईडी आज मिले हैं। कमांडेंट 228 बटालियन पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों द्वारा एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने 3 आईईडी लगाए थे जिसे बरामद कर लिया गया है आस पास सर्चिंग जारी है और जवानो द्वारा आईईडी को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की जा रही है ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App