पार्टी छोड़ रहे कार्यकर्ताओं पर अजीत जोगी का बयान, जानें क्या कहा

एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे कार्यकर्ताओं को लेकर जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी ने बयान देते हुए कहा, कुछ लोगों की सत्ता के बिना रोजी-रोटी नहीं चलती।;

Update: 2019-04-20 11:28 GMT

रायपुर। एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे कार्यकर्ताओं को लेकर जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी ने बयान देते हुए कहा, कुछ लोगों की सत्ता के बिना रोजी-रोटी नहीं चलती। उन्होंने कहा इस बार पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही और कार्यकर्ता ऐसे समय में खाली नहीं बैठना चाहते है। वे कहीं न कही काम करना चाहते थे इसलिए हमने उन्हें आजाद कर दिया। वे जिसके लिए चाहे उसके लिए काम कर सकते हैं।

अजीत जोगी ने कहा पार्टी छोड़कर गए अधिकांश कार्यकर्ता बता कर ही गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की सत्ता बिना रोजी-रोटी नहीं चलती। गौरतलब है कि आज ही जेसीसीजे मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे, प्रवक्ता संजीव अग्रवाल और जेसीसीजे के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अहमद ने जनता कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News