पति ने मांगा तलाक पत्नी ने खुद को लगा ली आग, झगड़े के बाद महीनेभर से मायके में रह रही थी विवाहिता

पति द्वारा तलाक मांगने के बाद महीने भर से मायके में आकर रह रही एक विवाहिता ने गुुरुवार को मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई की।;

Update: 2019-06-07 08:24 GMT

धमतरी। पति द्वारा तलाक मांगने के बाद महीने भर से मायके में आकर रह रही एक विवाहिता ने गुुरुवार को मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई की।

इस मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी पीएन ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया मृतक महिला के पिता लतेरुराम साहू के बयान के अनुसार आरती (21) पति महेंद्र साहू महीनेभर से उनके यहां (मायका) जंवरगांव में रह रही थी।

पति महेंद्र के साथ विवाद और तलाक मांगने के कारण वह परेशान रहती थी। गुरुवार को भी महेंद्र ने आरती को फोन लगाया तलाक की धमकी देने लगा। जिससे वह परेशान हो गई और अपने कमरे में चली गई। करीब 11 बजे आरती ने कमरे में खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली।

जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। मरने वाली विवाहिता है, इसलिए पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट के सामने कराई गई। मर्ग डायरी संबंधित थाने को जांच के लिए भेजेंगे।

सालभर पहले हुई थी शादी

आरती की शादी 2018 में परसवानी निवासी महेंद्र साहू के साथ हुई थी। महेंद्र भिलाई बीएसपी में आपरेटर है और अपनी पत्नी के साथ भिलाई में ही रहता था। आरती महीनेभर से मायके में आकर रह रही थी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर अब आगे की कार्रवाई करेगी।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News