बस्तर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र नहीं होने को लेकर सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में किए सवाल
बस्तर के सांसद दीपक बैज ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बस्तर क्षेत्र के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने लोकसभा में पूछा कि पूरे देश में कुल 5028 प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र चल रहे हैं।;
बस्तर। बस्तर के सांसद दीपक बैज ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बस्तर क्षेत्र के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने लोकसभा में पूछा कि पूरे देश में कुल 5028 प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र चल रहे हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ में 206 केंद्र है। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र संचालित नहीं है। कब तक संचालित किया जाएगा ? और उक्त संचालित केंद्रों में 714 दवा उपलब्ध है।
इसके साथ ही सांसद ने महंगी दवाओं को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि देश में महंगी दवाओं के कारण लगभग 6 से 8 करोड़ लोग गरीब हो रहे है। जबकि ब्रांडेड दवाओं के नियंत्रण DPO के द्वारा तय किया जाता है। क्या सरकार को दवा कंपनियों पर नियंत्रण नही है? उन्होंने सदन में पूछा कि क्या निजी डॉक्टरों के द्वारा सस्ती दवा लिखने हेतु सरकार कानून बनाएगी?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App