बलरामपुर : नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बलरामपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे बंदरचुआ के पास ब्लास्ट किया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।;
बलरामपुर। बलरामपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे बंदरचुआ के पास ब्लास्ट किया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में 123 उम्मीदवार हैं जिनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21,कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Balrampur: Naxals triggered IED near Bandarchua area at Jharkhand -Chhattisgarh border, today. No casualty reported.
— ANI (@ANI) April 23, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App