NMC बिल के खिलाफ IMA की देशव्यापी हड़ताल, आज न जाएं अस्पताल, 24 घंटे बंद रहेगी सेवा Watch Video
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हड़ताल का असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स भी आज हड़ताल पर रहेंगे। बुधवार सुबह से अगले 24 घंटे निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, लैब, एक्सरे-सोनोग्राफी सेंटर सब बंद रहेंगे।;
रायपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) विधेयक- 2019 के विरोध में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आहृान पर आज देश भर के डॉक्टर हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन ने डॉक्टरों से आह्वान किया है कि वे बुधवार को सुबह छह बजे से गुरुवार को सुबह छह बजे तक ओपीडी न चलाएं और हड़ताल करें।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हड़ताल का असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स भी आज हड़ताल पर रहेंगे। बुधवार सुबह से अगले 24 घंटे निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, लैब, एक्सरे-सोनोग्राफी सेंटर सब बंद रहेंगे। लेकिन इमरजेंसी सेवा और आईसीयू चालू रहेगा। शहर के सभी प्राइवेट नर्सिंग हाेम और अस्पताल बंद रहेंगे।
सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि लोकसभा ने कल हमारे हितों का ध्यान नहीं रखा। सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं है। हमारा सबसे बड़ा विरोध सेक्शन 32 से है जो 3.5 लाख नौसिखियों को प्रैक्टिस करने की इजाजत देता है। इस बिल से नीम हकीम भी डॉक्टर बन जाएंगे। प्राइवेट कॉलेज अब अपनी मनमर्ज़ी से फ़ीस तय कर सकेंगे। गरीब बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो जाएगा। इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। हम सरकार से अपील करते हैं कि इस बिल के कई प्रावधानों को हटाया जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App