छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।;
रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश की सूचना मिली है। लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम छत्तीसगढ़ के ऊपर से ही गुजर रहा है, इसलिए इसका खासा प्रभाव उत्तर छत्तीसगढ़ समेत समूचे प्रदेश पर पड़ेगा।
बारिश में इन बीमारियों से बचें -
मलेरिया - मलेरिया बरसात में होने वाली आम लेकिन गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो जलजमाव से पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से होती है। यह रोग मादा ऐनाफिलिज मच्छर के काटने से फैलता है। इससे बचने के लिए अपने आसपास पानी का जमाव न होने दें।
चिकनगुनिया - चिकनगुनिया भी मच्छरों से फैलने वाला बुखार है, जिसका संक्रमण मरीज के शरीर के जोड़ों पर भी होता है और जोड़ों में तेज दर्द होता है। इससे बचने के लिए जलजमाव से बचें, ताकि उसमें पनपने वाले मच्छर बीमारी न फैलाएं।
डेंगू - डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से ही फैलता है, लेकिन डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इस बात का विशेष ध्यान रखें। एडिज मच्छर के काटने से फैलने वाले इस रोग का प्रभाव मरीज के पूरे शरीर और जोड़ों में तेज दर्द के रूप में होता है।
डायरिया - इस मौसम में डायरिया सबसे आम समस्या है, जो जीवाणुओं के संक्रमण के कारण होता है। इसमें पेट में मरोड़ होने के साथ ही दस्त लगना प्रमुख हैं। यह खास तौर से बरसात में प्रदूषित पानी और खाद्य पदार्थों के सेवन के कारण होता है,
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App